ट्रंप ने फिर मारी पलटी, भारत-अमेरिका संबंधों को बताया बेहद खास, पीएम मोदी के साथ दोस्ती की आई याद

टैरिफ से जुड़े तनाव और रूसी तेल पर विवाद के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ मजबूत संबंधों की बात कही है। उन्होंने कहा कि कभी-कभार होने वाली असहमति के बावजूद दोनों देशों के बीच "चिंता की कोई बात नहीं है"

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्होंने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया

Trump Modi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक "बहुत ही विशेष संबंध" बताते हुए आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ "हमेशा मित्र" बने रहेंगे। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाल के कुछ एक्शन पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की और रिश्तों में गर्मजोशी के बावजूद कुछ मतभेदों का भी संकेत दिया।

ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में कहा "मैं हमेशा (नरेंद्र) मोदी का दोस्त रहूंगा... वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह महान हैं। लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं आ रहा। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ ख़ास पल आते हैं,"।


यह बयान ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर किए गए उस पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था: "लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो!"

बता दें कि इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्होंने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया...उन्होंने ट्रूथ सोशल पर हाल ही में चीन में हुई SCO समिट के दौरान पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर पोस्ट की। ये तस्वीर पोस्ट करके लिखा कि चीन, भारत, रूस को शुभकामनाएं।

उधर डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो की भारत विरोधी टिप्पणियों पर भारत ने पलटवार किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कि पीटर नवारो के कुछ बयान गुमराह करने वाले हैं। इस तरह के बयान हमें बर्दाश्त नहीं हैं। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। US के साथ रिश्ते हमारे लिए काफी मायने रखते हैं। वैश्विक स्तर पर दोनों देश मजबूत साझेदार हैं। इस साझेदारी ने कई बदलाव और चुनौतियों का सामना किया है। हम अपने मूल एजेंडे पर कायम हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 8:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।