Trump Tariffs: आज 7 अगस्त से भारतीय सामानों पर अमेरिका में एंट्री पर 25% का टैरिफ लागू हो गया है। बता दें कि भारत पर 50% का टैरिफ लगा है जिसमें से 25% का अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है और यह 21 दिनों के बाद लागू होगा। भारत के साथ-साथ अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ (अतिरिक्त टैरिफ को छोड़कर) को आज से लागू किया है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि टैरिफ के चलते अमेरिका में अरबों डॉलर आ रहे हैं। वहीं 50% टैरिफ को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि किसानों के हित में भारी शुल्क चुकाने के लिए देश तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों, मछुआरों और डेयरी फार्मर्स के हितों से भारत कभी समझौता नहीं करेगा। वहीं इस मामले में भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि 50% की दर से टैरिफ इकनॉमिक ब्लैकमेल है।
Trump Tariffs: ब्राजील पहुंचा WTO
अमेरिकी टैरिफ से राहत के लिए ब्रिक्स देशों में शामिल ब्राजील ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) से संपर्क किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। ट्रंप ने ब्राजील पर भी 50% की दर से टैरिफ लगाया है। पहले ट्रंप ने ब्राजील से अमेरिका जाने वाले कॉफी, बीफ और चीनी समेत समेत अन्य सामानों पर 10% का टैरिफ लगाया था जिसे बढ़ाकर 50% किया गया है।
ट्रंप के पक्षपात पर उठने लगे सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का ही टैरिफ लगाया था लेकिन रूस से कारोबारी संबंध के चलते इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है। इसे लेकर भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि अमेरिका तो खुद रूस से कारोबार करता और यूरेनियम, खाद और केमिकल्स की खरीदारी करता है। वहीं सोशल मीडिया पर इसका भी जिक्र हो रहा है कि रूस से तेल की खरीदारी के चलते भारत पर अमेरिका ने 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया लेकिन यूरोप को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया, जबकि यूरोप भी रूस से तेल खरीदता है।