Trump Tariffs: भारतीय सामानों की अब अमेरिका में एंट्री महंगी, लागू हो गया भारी-भरकम टैरिफ

Trump Tariffs: भारतीय सामानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है, वह आज 7 अगस्त से प्रभावी हो गया है। कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 25% की दर से टैरिफ का ऐलान किया था लेकिन इसके लागू होने के एक दिन पहले ही उन्होंने इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है। चेक करें डिटेल्स में

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 7:46 AM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: आज 7 अगस्त से भारतीय सामानों पर अमेरिका में एंट्री पर 50% का टैरिफ लागू हो गया है।

Trump Tariffs: आज 7 अगस्त से भारतीय सामानों पर अमेरिका में एंट्री पर 25% का टैरिफ लागू हो गया है। बता दें कि भारत पर 50% का टैरिफ लगा है जिसमें से 25% का अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है और यह 21 दिनों के बाद लागू होगा। भारत के साथ-साथ अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ (अतिरिक्त टैरिफ को छोड़कर) को आज से लागू किया है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि टैरिफ के चलते अमेरिका में अरबों डॉलर आ रहे हैं। वहीं 50% टैरिफ को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि किसानों के हित में भारी शुल्क चुकाने के लिए देश तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों, मछुआरों और डेयरी फार्मर्स के हितों से भारत कभी समझौता नहीं करेगा। वहीं इस मामले में भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि 50% की दर से टैरिफ इकनॉमिक ब्लैकमेल है।

Trump Tariffs: ब्राजील पहुंचा WTO

अमेरिकी टैरिफ से राहत के लिए ब्रिक्स देशों में शामिल ब्राजील ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) से संपर्क किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। ट्रंप ने ब्राजील पर भी 50% की दर से टैरिफ लगाया है। पहले ट्रंप ने ब्राजील से अमेरिका जाने वाले कॉफी, बीफ और चीनी समेत समेत अन्य सामानों पर 10% का टैरिफ लगाया था जिसे बढ़ाकर 50% किया गया है।


ट्रंप के पक्षपात पर उठने लगे सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का ही टैरिफ लगाया था लेकिन रूस से कारोबारी संबंध के चलते इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है। इसे लेकर भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि अमेरिका तो खुद रूस से कारोबार करता और यूरेनियम, खाद और केमिकल्स की खरीदारी करता है। वहीं सोशल मीडिया पर इसका भी जिक्र हो रहा है कि रूस से तेल की खरीदारी के चलते भारत पर अमेरिका ने 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया लेकिन यूरोप को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया, जबकि यूरोप भी रूस से तेल खरीदता है।

PM Modi on Trump Tariff: 'भारत कभी समझौता नहीं करेगा', ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बड़ा बयान

Trump Tariffs: भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, ट्रंप ने दूसरे देशों को 'सेकेंडरी सैंक्शन' की दी चेतावनी

अमेरिका खुद खरीदता है रूस से यूरेनियम और खाद, भारत की जवाबी प्रतिक्रिया पर बोले ट्रंप- नहीं था पता

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 07, 2025 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।