कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि म्यूजिक कंपनी Tseries ने Youtube पर उनके नए 'विवादित' वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक कर दिया है और उसकी विजिबिलिटी ब्लॉक कर दी है। इससे कॉमेडियन काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जमकर आलोचना की। कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लक्ष्य करके अपने ‘गद्दार’ कटाक्ष से विवाद खड़ा कर दिया था, जो 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में था। इसी वीडियो के बाद सारा बवाल खड़ा हुआ।
कुणाल ने X पोस्ट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "हैलो TSeries कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर फेयर यूज के तहत आते हैं। मैंने गाने के बोल या ओरिजनल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।"
उन्होंने आगे लिखा, "अगर आप इस वीडियो को हटा देते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें।" कामरा ने आगे लिखा जैसा कि मैंने कहा, भारत में मोनोपॉली किसी माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड कर लें। आपकी जानकारी के लिए बता दूं T-Series मैं तमिलनाडु में रहता हूं।"
कुणाल के खिलाफ पुलिस एक्शन
इस मामले में मुंबई पुलिस बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी कर सकती है। उन्होंने अपने इस वीडियो में शिंदे का नाम लिए बगैर पर 'गद्दार' कह कर एक पैरोडी सॉन्ग भी गाया था। कामरा को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में एक जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा।
इससे पहले भी पुलिस ने कामरा को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए एक हफ्ते का समय मांगा था, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है।
वहीं ठाणे जिले में भी कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कामरा पर सोमवार को डोंबिवली पुलिस थाने में शिवसेना के एक पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया।