यूपी में ‘ब्लिंकइट से तेज’ शादी तोड़ने का मामला वायरल, ससुराल पहुंचने के 20 मिनट में दुल्हन ने तोड़ी शादी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तलाक का ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है। यहां एक दुल्हन शादी कर अपने ससुराल पहुंची और 20 मिनट के बाद ही उसने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया। परिजनों के समझाने पर मामला नहीं सुलझने पर पंचायत ने दोनों को अलग करने की मंजूरी दे दी।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
एक लिखित समझौता पत्र में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी खत्म होने की बात पर हस्ताक्षर कर दिए।

उत्तर प्रदेश में ससुराल पहुंचने के 20 मिनट के भीतर तलाक लेने का अजीबो-गरीब मामला वायरल हो रहा है। यह मामला देवरिया जिले का है। यहां 25 नवंबर को दोनों पक्ष के परिवारों वालों ने धूमधाम से दूल्हे और दुल्हन की शादी की। ससुराल वाले दुल्हन को लेकर घर में गए। इसके महज 20 मिनट के बाद दुल्हन घर से बाहर आ गई और जो हुआ, उसे देख ससुराल वाले हैरान और परेशान हो गए। सुहागरात से पहले ही दूल्हा-दुल्हन अलग हो गए और दुल्हन अपने पिता के घर वापस लौट गई।

भलूनी में जनरल स्टोर चलाने वाले विशाल मधेसिया की शादी सलेमपुर की पूजा से हुई। बारात 25 नवंबर को शाम 7 बजे दुल्हन के घर पहुंची और रात में विवाह की सारी रस्में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुईं। अगले दिन सुबह विदाई के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची और दूल्हे के परिजन उसको नए कमरे में लेकर गए। लगभग 20 मिनट के बाद दुल्हन बाहर आई और उसने पति के साथ न रहने का अपना फैसला सबके सामने सुना दिया।

दुल्हन के ऐलान को समझा मजाक

रिश्तेदारों से भरे आंगन में जब दुल्हन ने विशाल को अपना फैसला सुनाया तो पहले तो लोगों को लगा कि वह मजाक कर रही है। उन्होंने उससे पूछा कि क्या हुआ था और उसने अचानक अपना मन क्यों बदल लिया, लेकिन वह चुप रही। पूजा ने यह नहीं बताया कि वह अपने माता-पिता के घर क्यों लौटना चाहती है। दूल्हे के परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार अपने माता-पिता को बुलाने की जिद करती रही।

घटना की जानकारी मिलते ही पूजा के परिजन भी उसके ससुराल पहुंच गए और उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन पूजा अपना फैसला बदलने की वजह बताने को तैयार नहीं थी। इसके बाद 26 नवंबर को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों परिवारों और स्थानीय लोगों ने लगभग पांच घंटे तक इस मामले को सुलझाने की कोशिश करत रहे।


पंचायत ने सुनाया शादी खत्म करने का फैसला

लंबी कोशिशों के बावजूद मामले का कोई हल न निकलता देख स्थानीय पंचायत ने दोनों पक्षों को शादी खत्म करने का फैसला सुना दिया। एक लिखित समझौता पत्र में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी खत्म होने की बात पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद पंचायत ने दोनों पक्षों को दोबारा शादी करने की इजाजत दे दी। शादी में दोनों पक्षों से एक-दूसरे को दिए गए सभी तोहफे और पैसे वापस करने को भी कहा गया। पूजा उसी दिन शाम करीब 6 बजे अपने माता-पिता के घर लौट आई।

विशाल ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उसने पहले कभी भी उससे शादी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और सबकुछ सामान्य था। उसने कहा कि इस घटना से दोनों परिवारों को शर्मिंदगी हुई है, लेकिन उसने पूजा के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं की।

‘ब्लिंकिट शादी’ कह रहा इंटरनेट

इंटरनेट पर ये मामला आते ही वायरल हो गया। कोई इस फैसले को सराहा, तो किसी ने ब्लिंकिट वेडिंग तो किसी अमेजन से तेज सर्विस कह मजे लिए। एक यूजर ने इसे समझदारी भरा फैसला कहा। उसने कहा ‘यह कुछ सालों तक ‘एडजस्टमेंट’ करने के बाद इतनी सारी जिंदगियां बर्बाद करने से बेहतर है।’ एक अन्य यूजर ने लड़की और उसके परिवार जुर्माना लगाने और सजा देने की बात कही, तो किसी ने सवाल उठाया कि जब शादी की सिर्फ बातें हो रही थीं, तब यह हिम्मत कहां थी?।

अन्य यूजर ने कहा, ‘20 मिनट का ट्रायल पीरियड, और उसने अनसब्सक्राइब पर क्लिक कर दिया।’ एक यूजर ने इसे अमेजन से तेज सर्विस कहा। उसने कहा, ‘20 मिनट में घर देखा, रिव्यू दिया, और सीधा रिटर्न… Amazon से तेज़ सर्विस चल रही है यहां।’ एक ने इसे, “ब्लिंकिट वेडिंग!!” कहा।

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।