Get App

UP lynching case: 'हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया'; राहुल गांधी ने हरिओम के परिवार से की मुलाकात, लगाए गंभीर आरोप

UP lynching case: राहुल गांधी ने कहा कि मैं हरिओम वाल्मीकि के परिवार और देश के हर शोषित, वंचित और कमजोर नागरिक के साथ मजबूती से खड़ा हूं। यह लड़ाई सिर्फ़ हरिओम के लिए नहीं, बल्कि हर उस आवाज के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:56 PM
UP lynching case: 'हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया'; राहुल गांधी ने हरिओम के परिवार से की मुलाकात, लगाए गंभीर आरोप
UP lynching case: राहुल गांधी ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है

UP lynching case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ के हमले में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार (17 अक्टूबर) को फतेहपुर जिले में उसके पैतृक आवास पर पहुंचे। गांधी ने वाल्मीकि परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए X पर कहा, "हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था - क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?"

इसी पोस्ट में गांधी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की कोशिश भी की। यह व्यवस्था की वही विफलता है - जो हर बार गुनहगारों की ढाल बनकर पीड़ित को ही कठघरे में खड़ा कर देती है।" लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पोस्‍ट में लिखा, "न्याय को नजरबंद नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार पर दबाव खत्म करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए।"

राहुल गांधी ने कहा, "मैं हरिओम वाल्मीकि के परिवार और देश के हर शोषित, वंचित और कमजोर नागरिक के साथ मजबूती से खड़ा हूं। यह लड़ाई सिर्फ़ हरिओम के लिए नहीं - हर उस आवाज के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है।" कांग्रेस नेता का विशेष विमान दिल्ली से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचा और यहां से वह सड़क के रास्ते करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करके फतेहपुर पहुंचे। वहां उन्होंने मृतक वाल्मीकि के परिवार वालों से मुलाकात की।

उनके दौरे से पहले, सरकार ने हरिओम की बहन कुसुम को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की संविदा नौकरी के लिए ऑफर लेटर जारी किया। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ करीब 25 मिनट बिताए। इस दौरान उन्होंने हरिओम के पिता गंगादीन, भाई शिवम और बहन कुसुम से बात की। उनके प्रति उन्होंने संवेदना जताई और पूरा सहयोग देने का वादा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें