UP lynching case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ के हमले में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार (17 अक्टूबर) को फतेहपुर जिले में उसके पैतृक आवास पर पहुंचे। गांधी ने वाल्मीकि परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए X पर कहा, "हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था - क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?"
