Credit Cards

UP News: यूपी में मदरसे के टॉयलेट में बंद पाई गईं 40 नाबालिग लड़कियां, SDM की छापेमारी में बच्चियों को कराया गया मुक्त

UP News: उत्तर प्रदेश में एक मदरसे के छत पर बने टॉयलेट में 40 नाबालिग लड़कियों को कैद करके रखा गया था। बहराइच जिले की पयागपुर तहसील क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला इमारत में चल रहे अवैध मदरसे में जांच के दौरान उसके टॉयलेट में 40 नाबालिग बच्चियां संदिग्ध हालात में बंद पाई गईं

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
मदरसे के छत पर बने टॉयलेट में 40 नाबालिग लड़कियों को कैद करके रखा गया था

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चल रहे एक अवैध मदरसे के बाथरूम से 40 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया हैमदरसे की जांच के लिए पहुंचे SDM और उनकी टीम ने जब वहां का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गएमदरसे के छत पर बने टॉयलेट में 40 नाबालिग लड़कियों को कैद करके रखा गया थाबहराइच जिले की पयागपुर तहसील क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला इमारत में चल रहे अवैध मदरसे में जांच के दौरान उसके टॉयलेट में 40 नाबालिग बच्चियां संदिग्ध हालात में बंद पाई गईं

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे को तत्काल बंद कराने तथा बच्चियों को सुरक्षित उनके घर भिजवाने के निर्देश दिए हैंपयागपुर तहसील के उप जिलाधिकारी (SDM) अश्विनी कुमार पांडे ने गुरुवार (25 सितंबर) को बताया कि पयागपुर तहसील के पहलवारा गांव में तीन मंजिला भवन में अवैध मदरसा चलने की शिकायत पर वह अपनी टीम के साथ बुधवार को उसका निरीक्षण करने गये थे।

SDM ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "मदरसा संचालकों ने पहले तो हमें ऊपर जाने से रोका। पुलिस बल की मौजूदगी में जब हमने मदरसे में एंट्री किया तो छत पर बने टॉयलेट का दरवाजा बंद मिला। महिला पुलिस बल ने दरवाजा खुलवाया तो टॉयलेट में छिपी 40 बच्चियां एक-एक कर बाहर आने लगीं। सभी की उम्र 9 से 14 साल के बीच है। बच्चियां सहमी हुई थीं और कुछ बता नहीं पा रही थीं।"


पांडेय ने कहा कि जब महिला पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो सभी अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। अधिकारी एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए। टॉयलेट में एक, दो नहीं बल्कि 40 नाबालिग बच्चियां कैद थीं। सभी नाबालिगों को अधिकारियों ने बाहर निकाला। फिर इसकी सूचना जिले के सीनियर अधिकारियों को भी दे दी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि बच्चियां टॉयलेट में क्यों बंद थीं? इस सवाल पर मदरसे की टीचर तकसीम फातिमा ने बताया कि वे अचानक हुए दौरे के चलते मची अफरातफरी से डरकर खुद ही टॉयलेट में जाकर छुप गयी थीं।

खालिद ने बताया, "मदरसे के रिकॉर्ड्स की जांच शुरू कर दी ग है। फिलहाल मदरसे को बंद करने के निर्देश दिए ग हैं। मदरसा मैनेजमेंट से बच्चियों को सुरक्षित उनके घरों तक भिजवाने के लिए कहा गया है।" जिला प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें- बाबा बोला- 'Baby I Love You', स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि किसी बच्चे के अभिभावक, उप जिलाधिकारी या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से अभी तक FIR दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है। उनके अनुसार, अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।