UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार रात प्रतिमा विसर्जित करने नदी में उतरे 11 लड़के डूब गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई। पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर चार लोगों को बाहर निकाला लिया गया है। इनमें से तीन लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया। बाहर निकाले गए एक अन्य शख्स का इलाज जारी है। सूचना पर खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 4 लोगों को से नदी से बाहर निकाला गया, जहां एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक युवक का इलाज जारी है। अब भी 7 अन्य लापता हैं। परिजन रात भर नदी में दुर्गा प्रतिमा के सामने सभी की सलामती की प्रार्थना करते रहे। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मदन सिंह ने खुद वर्दी उतारकर नदी में छलांग लगा दी। सबसे पहले भोला नाम के युवक को नदी से बाहर निकाला गया। हालांकि उसकी हालत बेहद गंभीर है। घाट पर परिवार की महिलाएं-लड़कियां मां दुर्गा की प्रतिमा पकड़कर रो रही थीं। हाथ जोड़कर मां से सलामती की प्रार्थना कर रही थीं। घटना खेरागढ़ थाना क्षेत्र की डूंगरवाला उंटगन नदी की है।
एक अधिकारी ने बताया कि थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस द्वारा गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शेष की तलाश जारी है। यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
एमपी में भी 11 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सात लड़कियों समेत 11 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर x पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
इससे पहले, सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में स्वजनों को खोने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। खंडवा के जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई। उन्होंने बताया कि तालाब से 11 श्रद्धालुओं के शव निकाले गए हैं।
पंधाना की अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दीक्षा भगोरे ने बताया कि मृतकों में आरती (18), उर्मिला (16), शर्मिला (15), किरण (16), पाटली (25), संगीता (16), चंदा (08), दिनेश (13), गणेश (20), रेवसिंह (13) और आयुष (09) शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 30 श्रद्धालु सवार थे। चश्मदीदों ने बताया कि इस वाहन के तालाब में पलटते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।