Lakhimpur Kheri Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, साइफन में गिरी बारात से लौट रही कार, 5 लोगों की डूबने से मौत

Lakhimpur Kheri Car Accident: पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार, कार में सवार सभी लोग लखीमपुर से एक शादी समारोह निपटाकर बहराइच जनपद की ओर वापस जा रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चालक बबलू पुत्र राजेश को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे साइफन में जा गिरा

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से पहले स्थित शारदा साइफन के पास देर रात करीब 12 बजे हुआ

Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी के साइफन में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की दुखद मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से पहले स्थित शारदा साइफन के पास देर रात करीब 12 बजे हुआ।

कैसे हुआ हादसा?


पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार, कार में सवार सभी लोग लखीमपुर से एक शादी समारोह निपटाकर बहराइच जनपद की ओर वापस जा रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चालक बबलू पुत्र राजेश को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे साइफन में जा गिरा।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक बबलू को बाहर निकाला, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कार में सवार अन्य पांच लोगों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले पांचों मृतक जितेंद्र, घनश्याम, लालजी, अजीमुल्ला और सुरेंद्र विशुसोखा बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है और इस दर्दनाक हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।