Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बारिश तबाही बनकर आई। बादल फटने के बाद अचानक आई भयंकर बाढ़, घरों और मकानों को तिनके की तरह बहा ले गया। बादल फटने से ऐसा मंजर सामने आया, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। फिलहाल हादसे में 6 लोगों की जान चा चुकी है और 50 से भी ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं हादसे के 24 घंटे बाद धराली के कैसे हैं हालात, जानें इस रिपोर्ट में।