Get App

VIDEO: चारों तरफ मलबा और जिंदगियों की तलाश...उत्तरकाशी हादसे के 24 घंटे बाद कैसा है ग्राउंड जीरो के हाल

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में बादल फटने के कारण घाटी का संपर्क बाकी इलाकों से कट गया है। बरेली में मौजूद Mi-17 और ALH Mk-III हेलीकॉप्टर हाई अलर्ट पर रखे गए हैं, जबकि आगरा से An-32 और C-295 विमान राहत मिशन के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 4:19 PM
VIDEO: चारों तरफ मलबा और जिंदगियों की तलाश...उत्तरकाशी हादसे के 24 घंटे बाद कैसा है ग्राउंड जीरो के हाल
हादसे के बाद सेना के जवान और इंडियन एयरफोर्स के विमान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बारिश तबाही बनकर आई। बादल फटने के बाद अचानक आई भयंकर बाढ़, घरों और मकानों को तिनके की तरह बहा ले गया। बादल फटने से ऐसा मंजर सामने आया, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। फिलहाल हादसे में 6 लोगों की जान चा चुकी है और 50 से भी ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं हादसे के 24 घंटे बाद धराली के कैसे हैं हालात, जानें इस रिपोर्ट में।

#WATCH | Uttarakhand | Army personnel are conducting a search and rescue operation after a massive mudslide hit Dharali in Harsil pic.twitter.com/lkxLyOBBkX

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें