Magh Mela 2026 | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में देश के कोने-कोने से संत महात्मा पहुंच रहे हैं. उन्हीं में से एक ऐसे हठयोगी पहुंचे हैं, जो सालों से बस खड़े है, शंकरपुरी उर्फ खड़ेश्वरी महाराज, जो सात साल से खड़े होकर जन कल्याण के लिए तपस्या कर रहे हैं, और ये बाबा अपनी कठिन तपस्या से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. बात की ये तो इन हठयोगियों का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण होता है, और वे अपनी तपस्या के माध्यम से समाज और दुनिया के कल्याण की कामना करते हैं.
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 05:22 PM