नागपुर से एक बड़ा ही विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी मृत पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाता दिख रहा है, क्योंकि उसे कथित तौर पर कोई मदद नहीं मिली। यह घटना रविवार को दोपहर करीब 12 बजे नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर देवलापार पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मोरफटा इलाके के पास घटी। ग्यारसी अमित यादव नाम की महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पति ने मदद की बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया, इस पर पति अमित यादव असहाय हो गए।
शव को ले जाने में कोई मदद न मिलने पर हताश अमित ने अपनी पत्नी के शव को अपनी बाइक पर बांधकर मध्य प्रदेश में अपने पैतृक गांव ले जाने का फैसला किया।
यह दम्पति मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले थे, लेकिन पिछले 10 साल से नागपुर के कोराडी के पास लोनारा में रह रहे थे।
यह दुर्घटना रविवार को उस समय हुई, जब अमित और उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अमित अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल पर बांधकर ले जा रहा है।
शुरुआत में तो कोई मदद के लिए नहीं आया, लेकिन बाद में जब लोगों ने उसे मोटरसाइकिल पर शव ले जाते देखा तो कई लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। टकराव या किसी अनहोनी के डर से, उसने रुकने से इनकार कर दिया।
कथित तौर पर वायरल वीडियो बनाने वाली हाईवे पुलिस ने शुरुआत में उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह गाड़ी चलाता रहा। आखिरकार कुछ दूर आगे उसे रोक लिया गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया।
इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और ऐसी दुखद परिस्थितियों में सहानुभूति और इमरजेंसी रिस्पांस की कमी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।