Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब कानून बन गया है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। अब वक्फ संशोधन के कानून को पूरे देश में लागू किया जा सकता है।