Get App

Weather Update: अगले 5 दिन लू का अलर्ट, पंजाब, हरियाणा समेत 7 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले पांच दिनों तक लू और तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में गरज, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 9:02 AM
Weather Update: अगले 5 दिन लू का अलर्ट, पंजाब, हरियाणा समेत 7 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना
Weather Update: मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं

उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में एक बार फिर प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले पांच दिनों तक लू चलने और तापमान में तेज वृद्धि की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रह सकता है, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों समय गर्मी की तीव्रता झेलनी पड़ सकती है। गर्म हवाओं और सूखे मौसम की वजह से विशेष तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राहत की उम्मीद 16 अप्रैल से है, जब एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में लू का प्रकोप

आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में 19 अप्रैल तक गर्मी चरम पर रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में 15 से 19 अप्रैल तक और पश्चिमी राजस्थान में 16 से 18 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। 16 से 18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश भी लू की चपेट में रह सकते हैं। गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक तेज गर्मी और केरल-माहे में 15 अप्रैल को गर्म और उमस भरा मौसम रहने के आसार हैं। कुछ इलाकों में रात में भी भारी गर्मी महसूस हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें