West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार (4 सितंबर) को जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तीखा हमला बोला। हाथापाई में बीजेपी के मुख्य सचेतक घायल हो गए। बाद में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्य सचेतक शंकर घोष को बंगाली प्रवासियों पर अत्याचार से संबंधित एक सरकारी प्रस्ताव को लेकर चर्चा के दौरान हंगामा करने के कारण पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। इस दौरान टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच हाथापाई भी हुई।