YouTuber Sourav Joshi: फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर सौरभ जोशी से ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एक ईमेल के जरिए उनसे धमकी के साथ ये रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को 'भाऊ गैंग' का सदस्य बताया है, जिसका सरगना 'छोटा डॉन' नामक व्यक्ति है। यह धमकी भरा ईमेल 15 सितंबर को सौरभ जोशी को मिला था। इस धमकी भरे मेल के बाद सौरभ जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।