Get App

AFMS Recruitment 2025: सशस्त्र बल में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन

AFMS Recruitment 2025:देश के सशस्त्र बलों में मेडिकर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए एमबीबीएस डिग्री धारक अभ्यर्थी 225 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पदों के लिए 3 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 6:40 PM
AFMS Recruitment 2025: सशस्त्र बल में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन
देश के सशस्त्र बलों में एमबीबीएस के लिए निकली है 225 पदों पर भर्ती।

AFMS Recruitment 2025: एमबीबीएस डीग्री प्राप्त युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (AFMS) ने मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी हो गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर 13 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके तहत 225 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र 3 अक्टूबर को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

बता दें, एएफएमएस द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश के सशस्त्र बलों, सेना, नौसेना और वायु सेना के चिकित्सा विभाग में भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इनका चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। इसका इंटव्यू दिल्ली में नवंबर के महीने में होगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। या स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री होनी चाहिए और उनकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार अंतिम तिथि, 3 अक्टूबर, 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी

एएफएमएस द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 225 पदों पर एएफएमएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती के तहत 225 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 169 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं, जबकि 56 पदों पर महिला कैंडिडेट की भर्ती की जाएगी।

एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें