Credit Cards

BHU Recruitment 2025: बीएचयू में जूनियर क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें- सैलरी, पदों की संख्या और योग्यता समेत सभी डिटेल्स

BHU Junior Clerk Recruitment 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास कुछ आवश्यक एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स होनी चाहिए

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
BHU Junior Clerk Vacancy 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप-C) के 199 पदों पर भर्ती निकाली है

BHU Junior Clerk Recruitment 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने जूनियर क्लर्क (Group C) के 199 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को करीब 63,200 रुपये सैलरी दी जाएगी।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने विज्ञापन संख्या-07/2024-2025 के तहत जूनियर क्लर्क की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर 22 अप्रैल, 2025 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता


जूनियर क्लर्क पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास आवश्यक एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स होनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं:-

- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑफिस ऑटोमेशन, बुककीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम छह महीने के ट्रेनिंग के साथ सेकंड क्लास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

- सेकंड क्लास ग्रेजुएशन डिग्री और AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा अनिवार्य है।"

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल 2 में रखा जाएगा। उनकी मासिक सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक होगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।

- फिर "Junior Clerk Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।

- अब सही डिटेल्स के साथ आराम से आवेदन पत्र भरें।

- इसके दौरान आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे चेक करें ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट

अधिसूचना में कहा गया है, "ऍप्लिकेशन्स ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को अटैक दस्तावेजों के साथ 22/04/2025 तक या उससे पहले रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट & असेसमेंट सेल, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (UP) के कार्यालय को भेजना होगा।" UR, EWS और OBC कैटेगरी के लिए 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन शुल्क है। जबकि एससी, एसटी, PwBDs कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।