India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए पहली सेलेक्शन लिस्ट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से जोन-वार मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रामीण डाक सेवकों के खाली पड़े 21,413 पदों को भरना है। भर्ती की मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर निकाली जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 परीक्षा की पहली मेरिट लिस्ट मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के फर्स्ट वीक में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, परीक्षा प्राधिकरण ने इस पर कोई पुष्टि नहीं की है। उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार के कक्षा 10वीं के अंकों से तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट जोन-वार फॉर्मेट में तैयार की जाएगी। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के 23 सर्किलों में पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के कुल 21,413 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई सिस्टम-जनरेटेड मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
भर्ती प्रक्रिया में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य शामिल हैं।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
फिर 'India Post GDS Merit List' पर क्लिक करें। यह आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा, जहां जोन-वार मेरिट लिस्ट दिखाई देगी। फिर इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट पीडीएफ के संबंधित जोन पर क्लिक करें। अब आप अपना रिजल्ट देख लें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसकी एक कॉपी डॉउनलोड करके अपने पास रख लें।