Credit Cards

RRB Technician Result 2025: रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 का रिजल्ट जारी, जोन-वार ऐसे देखें मेरिट लिस्ट

RRB Technician Result 2025: उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक RRB रीजनल वेबसाइटों या मुख्य पोर्टल rrb.digialm.com पर देख सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 23 से 30 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके खबर में दिए लिंक से अपने स्कोरकार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
RRB Technician Result 2025: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट 2024-25 की घोषणा कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की गई है

RRB Technician Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-3 एग्जाम 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक RRB रीजनल वेबसाइटों या मुख्य पोर्टल rrb.digialm.com पर देख सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 23 से 30 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके नीचे दिए लिंक से अपने स्कोरकार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के परफॉर्मेंस का डिटेल्स होता है। इसमें कट-ऑफ लिस्ट समेत सीबीटी में प्राप्त कुल अंक शामिल होते हैं। स्कोरकार्ड सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, चाहें वे योग्य हों या नहीं। आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड- 3 रिजल्ट अभी PDF के रूप में ही उपलब्ध हैं। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की रोल नंबर के आधार पर पूरी लिस्ट है।

स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को अपने नाम की स्पेलिंग, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, विषय, फोटो, अंक आदि सहित सभी की जांच करनी चाहिए। आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 में जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, समझ लीजिए वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं।


ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1 - सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) यानी rrbcdg.gov.in की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं।

स्टेप 2 - अब "RRB Technician Grade 3 Scorecard 2025" लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - इसके बाद लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4 - अब कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 5 - फिर "Submit" बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 - अब आपका आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 स्कोरकार्ड 2025 दिख जाएगा।

स्टे 7 - भविष्य के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

RRB Technician Grade 3 Result 2025 डायरेक्ट लिंक:- यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल की 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।