Bihar Lab Technician Vacancy 2025: बिहार राज्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने का सुनहरा मौका है। प्रदेश में सीनियर लैब टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 01 सितंबर, 2025 से आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवार लैब टेक्नीशियन के पद पर आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 15 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 24,000 रुपये वेतन मिलेगा। वहीं लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयनिक अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये मिलेंगे।
इन पदों पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, बिहार राज्य के स्थायी निवासी (एससी एवं एसटी) 125 रुपये, आरक्षित और अनारक्षित महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त, 2025 के आधार पर देखी जाएगी। इस तारीख तक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सामान्य और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 साल, जबकि ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 साल और एससी-एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल तय की गई है।
सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को टीबी लेबोरेटरी टेस्ट में दो साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए।
ये नहीं है तो फिर उम्मीदवारों के पास डीएमएलटी में बीएससी माइक्रोलॉजी, बीएससी बायोकेमेस्ट्री, बीएससी लाइफ साइंस में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को टीबी लेबोरेटरी टेस्ट में तीन साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वहीं, लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। या फिर उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएमएलटी या डीएमएलटी किया हो।