BOM Admit Card 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) में जेनरलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब इसके एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था। इनकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड के साथ ही कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जेनरलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर को किया जाएगा। बैंक की ओर से आयोजित इस परीक्षा के तहत जेनरलिस्ट के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नबंर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन तय समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। अन्यथा देरी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जेनरलिस्ट पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग और प्रोफेशनल ज्ञान विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे तय की गई है। इसमें हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू भी आयोजित कराया जाएगा।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिड कार्ड