Bombay High Court Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हाईकोर्ट में नौकरी पाने के अच्छा अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के कुल 13 पदों को भरा जाएगा। इसमें आवदेन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदावरों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) का एडमिट कार्ड और एग्जाम की तारीखों से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी।
चयनित स्टेनोग्राफर को हर महीने 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 43 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, OBC और EWS को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
बॉम्बे हाई कोर्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए। अगर उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री है तो उसे फायदा मिलेगा। इसके अलावा, अंग्रेजी शॉर्टहैंड में कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड का सर्टिफिकेट जरूरी है। आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये फीस ऑनलाइन भरनी होगी। अगर शुल्क जमा नहीं किया गया, तो आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: अपना आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
इस भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा और कुल 100 अंक होंगे। पहले शॉर्टहैंड टेस्ट होगा (40 अंक), फिर टाइपिंग टेस्ट (40 अंक) और अंत में इंटरव्यू होगा (20 अंक)। इन तीनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा। परीक्षा और इंटरव्यू की तारीखें जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताई जाएंगी।