BPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। BPSC ने ये भर्ती स्पेशल स्कूलों में 7,279 स्पेशल शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
ये भर्ती विज्ञापन संख्या 42/2025 के तहत हो रही है, जिसका मकसद विशेष जरूरतों वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करना है।
स्टेप 1. सबसे पहले bpsconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3. एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव और बाकि के डिटेल्स भरें।
स्टेप 4. इसके बाद आवेदन शु्क जमा करें।
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट और फीस रसीद सेव कर लें।
इस भर्ती में आवेदक करने वाले की उम्र 1 अगस्त 2025 तक 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और बिहार के बाहर के आवेदकों के लिए शुल्क 750 रुपये है, जबकि बिहार के एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह 200 रुपये रखा गया है। पेमेंट करने के बाद इसकी इसकी स्लीप अपने पास संभाल कर रखें।
BPSC की ये भर्ती कुल 7,279 पदों के लिए निकाली गई है। इस पदों में से 5,534 पद कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए है। वहीं 1,745 पद कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए रखे गए हैं। ये सभी पद स्पेशल स्कूलों के लिए हैं और चयनित उम्मीदवारों को फुल टाइम शिक्षक की जिम्मेदारी निभानी होगी।
कितने चरणों में होगी भर्ती
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले रिटेन एग्जाम होगा, इसके बाद डाक्युमेंट की जांच की जाएगी और अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इन सभी चरणों को पास करना जरूरी होगा।