अगर आप भारतीय रिजर्व बैक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत कुल 120 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की आखिरी डेट 30 सितंबर 2025 है। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता
कितने पदों पर निकली वैकेंसी
RBI में ग्रेड B अधिकारी पदों के लिए वैकेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2025 तक 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी आवेदक का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले या 1 सितंबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
क्या है आवेदन करने की योग्यता
ग्रेड ‘B’ (DR) अधिकारी: सामान्य पद के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन के बाद कोई व्यावसायिक या तकनीकी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स पूरा किया हो।
ग्रेड ‘B’ (DR) अधिकारी: DEPR पद के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने इकोनॉमिक्स से संबंधित विषयों जैसे इकोनॉमिक्स, क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, इकोमैटिक्स, फाइनेसिल य इकोनॉमिक्स, फाइनेशियल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्टर इकोनॉमिक्स, इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स या इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में MA/MSc की डिग्री पूरी की हो। या फिर
ग्रेड ‘B’ (DR) अधिकारी: DEPR पद के लिए उम्मीदवार पात्र हैं यदि उन्होंने वित्त (Finance) या इससे जुड़े विषयों जैसे क्वांटिटेटिव फांइनेंस , मैथमेटिकल फांइनेंस, इंटरनेशनल फांइनेंस, बिजनेस फांइनेंस, बैंकिंग और ट्रेड फांइनेंस, कॉर्पोरेट फांइनेंस, परियोजना/इंफ्रास्ट्रक्चर फांइनेंस या एग्री-बिजनेस फांइनेंस में MA/MSc की डिग्री हासिल की हो।
ग्रेड ‘B’ (DR) अधिकारी: DSIM पद के लिए उम्मीदवार तब भी योग्य होंगे यदि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से, जो सरकार/यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हो, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स या इनसे संबंधित किसी क्षेत्र में मास्टर डिग्री (सभी सेमेस्टर/वर्षों में कम से कम 55% अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ) पूरी की हो।