BSF के हेड कांस्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है इसको भरने की योग्यता

फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से हेड कांस्टेबल के कुल 1,121 पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
उम्मीदवारों को किसी भी जानकारी के लिए इसकी BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई

BSF Head Constable Recruitment 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कांस्टेबल के पदों के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं ओर इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 है।

फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से हेड कांस्टेबल के कुल 1,121 पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

इतने पदों पर निकली वैकेंसी


BSF के हेड कांस्टेबल के कुल 1,121 पदों में 910 पद रेडियो ऑपरेटर (RO) और 211 पद रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए निकाली गई हैं। इस पद पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी जानकारी के लिए इसकी BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

क्या है भरने की योग्यता

हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन और गणित मुख्य विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए, या रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए उम्मीदवारों को आईटीआई के साथ 10वीं पास होना चाहिए, या भौतिकी, रसायन और गणित (पीसीएम) विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हेड कांस्टेबल पद पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PST), डाक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

इन आसान तरीकों से करें बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन

स्टेप 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आवश्यक जानकारी भरकर खुद को रजिस्ट्रेशन करके अपना आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर डाउनलोड कर लें।

IBPS PO Pre Exam 2025: 24 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं जारी हुए एडमिट कार्ड, 17 को पहली परीक्षा

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Aug 15, 2025 9:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।