Home Guard job in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बड़ा अवसर लेकर आई है। राज्य सरकार ने नगर सैनिक (Home Guard) के 2215 पदों के लिए भर्ती निकाली है। प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है। यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए है। इस भर्ती का पूरा जिम्मा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) के पास है, वही इसके लिए आवेदन लेने के साथ परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदार है।
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025 (रविवार) को राज्य के चार प्रमुख जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया जाएगा. एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.
महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अवसर
नगर सैनिक की इस भर्ती में महिलाओं के लिए 1715 पद आरक्षित किए गए हैं. यानी 2215 पदों वाली इस भर्ती में एक तिहाई से ज्यादा पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। भर्ती के बाद उन्हें राज्य के विभिन्न छात्रावासों में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. महिलाओं के लिए यह न केवल रोजगार बल्कि उनके आत्मनिर्भर बनने के लिए एक बड़ा अवसर है।
नगर सैनिक भर्ती के 30 मई 2025 तक व्यापम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2025 की शाम 5 बजे तक https://vyapamcg.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी पात्रता शर्तें और निर्देश ध्यान से पढ़ लें.