DDA Job 2025: ये खबर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जो हर हाल में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। अब दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत ग्रुप ए, बी और सी के ढेरों पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है। यह परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी, पेन पेपर मोड यानी ऑफलाइन मोड में नहीं होंगी। इस भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत आधिसूचना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की जानकारी होगी।
जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, उप निदेशक, सहायक निदेशक, पटवारी, जूनियर सचिवालय सहायक, माली और मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कुल 1732 पद भरे जाएंगे। खास बात यह है कि अकेले मल्टी टास्किंग स्टाफ के 745 पद निकाले गए हैं। वहीं माली के 282 और जूनियर सचिवालय सहायक के 199 पद भी शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जमा कर करना होगा। उम्मीदवार 05 नवंबर 2025 तक इसे जमा कर सकते हैं। इसकी परीक्षाएं दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में हो सकती हैं।