Credit Cards

IOB Vacancy 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, आज ही करें अप्लाई

IOB ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास BE, B.Tech, B.Arch, MSc, ME, M.Tech, MBA, MCA, PGDCA या PGDBA जैसी ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट्स डिग्री होना जरूरी है

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट iob.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2025 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट्स दोनों अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास BE, B.Tech, B.Arch, MSc, ME, M.Tech, MBA, MCA, PGDCA या PGDBA जैसी ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट्स डिग्री होना जरूरी है। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या तकनीकी क्षेत्रों की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी के पास बैंकिंग या फाइनेंस से जुड़े प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री है, तो उसे अतिरिक्त लाभ मिलेगा।


कैसे होगा सेलेक्शन

IOB वैकेंसी की सेलेक्‍शन प्रक्रिया तीन स्टेज में होगी। सबसे पहले 100 अंकों की ऑनलाइन रिटेन एग्जाम होगा, जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इसे करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलेगा। इसमें अंग्रेजी भाषा के 25 प्रश्न (25 अंक) होंगे, जिन्हें 30 मिनट में हल करना होगा। इसके अलावा 25 प्रश्न जनरल नॉलेज से और 50 प्रश्न (50 अंक) प्रोफेशनल नॉलेज से होंगे, जिनके लिए 60 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 35% और आरक्षित वर्ग के लिए 30% अंक हासिल करना जरूरी है। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं इसके बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन उम्मीदवारों को सवालों के जवाब सोच-समझकर देने की सलाह दी गई है। ये एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जहां पर उनका कॉन्फिडेंस और नॉलेज चेक होगा। इसके बाद लास्ट के स्टेज में डाक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा।

क्या है एज लिमिट

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 24 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी।

कितनी है आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए यह 175 रुपये है। फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले IOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: वहां दिए गए “Apprentice Recruitment 2025” लिंक का चयन करें।

स्टेप 4: अगर आप नए यूजर हैं, तो अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके जरूरी डिटेल्स डाल कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 6: अपने आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 7: एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद भविष्य की जरुरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

आईओबी में कितनी मिलेगी सैलरी

जॉब मिलने के बाद IOB में अप्रेंटिस के तौर पर सैलरी दो स्केल्स में होगी

MMGS II : ₹64,820 से ₹93,960 प्रतिमाह

MMGS III : ₹85,920 से ₹1,05,280 प्रतिमाह

यह वेतन सातवें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होगा, जिसमें डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे। अप्रेंटिस बनने पर उम्मीदवारों को बैंकिंग कामकाज, ग्राहक सेवा और वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी अहम ट्रेनिंग मिलेगी, जो उनके करियर और प्रोफेशनल विकास में मददगार साबित होगी।

BPSC 71st Prelims Exam: कल परीक्षा के लिए इतने बजे तक पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र, ये चीजें साथ ले जाना न भूलें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।