BPSC 71st Prelims Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की जाने वाली बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) परीक्षा 2025 कल 13 सितंबर 2025 को पूरे राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। कल परीक्षा में समय पहुंचने के साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) जरूर लेकर जाएं। बिना आईडी कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।
9.30 बजे से शुरू हो जाएगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
इस परीक्षा के लिए बीपीएससी ने परीक्षार्थियों को 2.30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर के समय आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12.00 बजे ये 2.00 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9.30 बजे से शुरू हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले 11.00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।
इतने पदों पर नियुक्ति के लिए हो रही है परीक्षा
इस परीक्षा के जरिए कुल 1298 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, पहले इस भर्ती के जरिये 1250 पदों को भरा जाना था। बाद में इसमें 14 पद और उसके बाद 34 और नए पद जोड़े गए थे।
कल की परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन पेपर मोड) में होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इसमें शामिल उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।
हर गलत जवाब पर 1/3 अंक कटेगा
इस परीक्षा में जवाब सही से आता हो, तभी उसे हल करें। गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। किसी सवाल का जवाब गलत पाए जाने पर परीक्षार्थी के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।