IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 3,717 पदों पर भर्ती की जाएगी। फॉर्म में आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 हैं। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
इस भर्ती अभियान के जरिए खुफिया ब्यूरो (IB) में कुल 3,717 पद भरे जाएंगे। इनमें 1,537 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं, जबकि OBC कैटेगरी के लिए 946, SC के लिए 566, ST के लिए 226 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 442 पद आरक्षित हैं।
IB ACIO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारो को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 10 अगस्त 2025 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को कुल 650 रुपये शुल्क देना होगा, जिसमें 550 रुपये भर्ती प्रक्रिया शुल्क और 100 रुपये परीक्षा शुल्क शामिल है। आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक मासिक सैलरी मिलेगी।
आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया टियर-I (ऑब्जेक्टिव), टियर-II (डिस्क्रिप्टिव) और इंटरव्यू तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
टियर-I में 100 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे, जो 5 हिस्सों में बंटे होंगे: करंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश। हर सेक्शन में 20 सवाल होंगे, हर सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा और गलत जवाब पर 0.25 अंक कटेगा। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी।
टियर-II परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें कुल 50 अंक होंगे। इसमें निबंध राईटिंग (20 अंक), अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन (10 अंक) और दो लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन शामिल होंगे जो करंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था या सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर होंगे (10-10 अंक)। टियर-I और टियर-II दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 100 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।