इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में पीओ और क्लर्क समेत कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दिया गया है। अगर आपने अब तक इसमें अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी ही इसमें अप्लाई करें। ये वैकेंसी कुल 13294 पदों पर निकाली गई है।
सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अब आवेदन करने का अतिरिक्त मौका है। वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर (स्केल I, II और III) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तय समय से पहले करें आवेदन
आईबीपीएस की आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, "क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में अधिकारियों (स्केल I, II और III) और कार्यालय सहायकों (मल्टीपर्पज) की भर्ती हेतु सीआरपी RRBs XIV सामान्य भर्ती प्रक्रिया के ऑनलाइन पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ा दी गई है।" उम्मीदवारों को एग्जाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नियमित रूप से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के तहत बड़ी संख्या में 13,294 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 8,022 पद कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लिए हैं, जबकि अधिकारी स्केल-I (पीओ) के 3,928 पद निकले हैं। इसके अलावा अधिकारी स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) के 1,142 और अधिकारी स्केल-II (स्पेशलिस्ट) के 220 पद शामिल हैं। स्पेशलिस्ट पदों में 87 आईटी ऑफिसर, 69 चार्टर्ड अकाउंटेंट, 48 लॉ ऑफिसर और 16 ट्रेजरी मैनेजर की भर्ती की जाएगी।
स्टेप 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए IBPS RRB भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉग करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
स्टेप 6: सबमिट करने के बाद भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
आवेदन शुल्क कैटगरी के अनुसार तय किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 रखा गया है (जिसमें केवल सूचना शुल्क शामिल है), जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है।
कितने चरण में होगा एग्जाम
चयन प्रक्रिया में अलग-अलग पदों के लिए अलग चरण तय किए गए हैं। ऑफिसर स्केल-I के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। ऑफिस असिस्टेंट पद पर चयन प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं ऑफिसर स्केल-II और III के लिए रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।