कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 का फॉर्म भरे छात्र इसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। SSC ने फिलहाल MTS एडमिट कार्ड 2025 से जुड़ी कोई जानकारी जारी नहीं की है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच होने की योजना थी। लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी जारी नहीं की गई है और ना ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। हॉल टिकट को लेकर कोई जानकारी न आने से उम्मीदवारों में असमंजस है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे और परीक्षा आखिर कब होगी।
कितने पदों पर निकली वैकेंसी
SSC का आखिरी नोटिस 10 सितंबर 2025 को जारी हुआ था। इसमें आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2025 के लिए संभावित रिक्तियों की जानकारी दी थी। जारी सूची के मुताबिक ये वैकेंसी कुल 8021 पदों पर भर्ती पर निकाली गई है। इनमें 18 से 25 साल की आयु वर्ग के लिए एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) के 6078 पद, 18 से 27 साल आयु वर्ग के लिए 732 पद और सीबीआईसी व सीबीएन में हवलदार के 1211 पद शामिल हैं।
SSC MTS 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी, जिसे हिंदी, अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। ये एग्जाम एक ही दिन दो सत्रों में आयोजित होगी और दोनों सत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगा।
इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: वहां दिए गए लिंक SSC MTS/हवलदार परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड पर जाएं।
स्टेप 4: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।