Credit Cards

IBPS PO, SO Recruitment 2025: बैंक में निकली 6000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, कल बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, यहां जान लें पूरी जानकारी

IBPS PO, SO Recruitment 2025: आईबीपीएस के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती करने के लिए कल 21 जुलाई 2025 को लास्ट डेट है। ये भर्ती कुल 6,215 पदों पर निकाली गई है, जिसमें 5208 पद प्रोबेशनरी ऑफिसर और 1007 पद स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:49 PM
Story continues below Advertisement
अगर आपने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

IBPS PO, SO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आईबीपीएस के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती करने के लिए कल 21 जुलाई 2025 को लास्ट डेट है। लास्ट डेट खत्म होने के बाद उम्मदीवार इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। ये भर्ती कुल 6,215 पदों पर निकाली गई है, जिसमें 5208 पद प्रोबेशनरी ऑफिसर और 1007 पद स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हैं।

अगर आपने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

क्या है योग्यता


प्रोबेशनरी ऑफिसर: प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है, जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

कितनी है आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास जनरल, ओबीसी और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹850 आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹175 है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

कैसे करें PO, SO के लिए आवेदन

इन आसान स्टेप्स की मदद से आप PO, SO के लिए आवेदन कर सकते हैं

स्टेप 1: फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए IBPS PO या IBPS SO रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4: इसके बाद अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

Army Agniveer Result 2025: कब जारी होगा इंडियन आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट? इन आसान स्टेप की मदद से कर पाएंगे चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।