Credit Cards

Army Agniveer Result 2025: कब जारी होगा इंडियन आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट? इन आसान स्टेप की मदद से कर पाएंगे चेक

Army Agniveer Result 2025: भारतीय सेना जल्द ही अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती का एग्जाम देश भर में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी

Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती की परीक्षा दिए उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का एग्जाम 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित किया गया था। भारतीय सेना जल्द ही अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट आधिकारीक वेबसाइट पर जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती का एग्जाम देश भर में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय (MCQ) सवालों के जवाब देने थे। अभ्यर्थी की एप्लिकेशन कैटेगरी के मुताबिक उन्हें 1 घंटे में 50 सवाल हल करने थे या फिर 2 घंटे में 100 सवालों के जवाब देने थे।

रिजल्ट आने के बाद होगी आगे की प्रक्रिया


इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया जैसे फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

ऐसे डाउनलोड करें इंडियन आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप का पालन करके अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट देख सकते हैं

  • स्टेप 1: सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'अग्निवीर रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
  • स्टेप 4: सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: भविष्य के जरुरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

कितनी होगी सैलरी

भारतीय सेना में अग्निवीरों की सैलरी हर साल बढ़ती जाती है। पहले साल उन्हें 30,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा, जिसमें से 21,000 रुपये उन्हें इनहैंड मिलेगा और बाकी 9,000 रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे। सरकार भी इस फंड में 9,000 रुपये जोड़ेगी। सेवा पूरी होने पर यह पूरी जमा राशि अग्निवीर को दे दी जाएगी। दूसरे साल सैलरी 33,000 रुपये होगी, जिसमें से 23,100 रुपये इनहैंड मिलेंगे। तीसरे साल 36,500 रुपये में से 25,550 रुपये और चौथे साल 40,000 रुपये वेतन में से 28,000 रुपये इनहैंड मिलेंगे।

IB ACIO Recruitment 2025: IB के 3717 पदों के लिए आवेदन शुरू, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।