कब जारी होगा IBPS SO प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट? जानें कैसे कर पाएंगे चेक

IBPS SO Prelims Exam:आईबीपीएस जल्द ही आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) का प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट और आंसर की इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी करेगा। प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट सितंबर के आखिरी हफ्ते तक आने की संभावना है

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) का प्रीलिम्स एग्जाम दिए छात्रों को इसके रिजल्ट का इंतजार है। आईबीपीएस जल्द ही इसका रिजल्ट और आंसर की इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स एग्जाम में पास हुए छात्र मेंस एग्जाम देंगे। उम्मीदवारों किसी भी जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

कब जारी होगा रिजल्ट

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट सितंबर के आखिरी हफ्ते तक आने की संभावना है। नतीजों के साथ कट-ऑफ लिस्ट और सेक्शनवार स्कोर भी जारी किए जाएंगे। फिलहाल अभी तक आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2025 का आसंर-की कब जारी होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके जल्द ही आने की संभावना है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2025 पास करने वाले ही उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।


कब होगा मेन्स एग्जाम

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2025 का मेन्स एग्जाम 9 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के पेपर शामिल हैं। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टाइप करना होगा और यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल एक घंटे का समय मिलेगा और अधिकतम अंक 60 होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें हर गलत जवाब पर उस प्रश्न के अंक का 0.25 हिस्सा काटा जाएगा।

इन आसान स्टेप की मदद से चेक करें रिजल्ट

इन आसान स्टेप की मदद से देखें आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।

स्टेप 4: लॉगिन करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

RPSC Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।