IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में नौकरी की खोज कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

IBPS SO Recruitment 2025: आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल I) पदों पर भर्ती के लिए 1007 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक बेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2025 है

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती के माध्यम से 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी

अगर आप बैकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिस (SO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक बेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2025 है। इस भर्ती के माध्यम से 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन बैकों में होगा सलेक्शन

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में देश के कई बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक शामिल हैं।


कितनी है आवेदन फीस

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो SC, ST और दिव्यांग वर्ग के लिए 175 रुपए और अन्य सभी वर्गों के लिए 850 रुएए रखा गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल I) पदों पर भर्ती के लिए 1007 रिक्तियों की घोषणा की है। ये रिक्तियां आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पदों के लिए जारी की गई हैं।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: एप्लिकेशन भरने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर 'CRP-SPL-XV' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद IBPS SO 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें और एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें।

स्टेप 5: जरूरी डाक्युमेंट अपलोड करके आवेदन फीस को ऑनलाइन पे करें।

स्टेप 6: फीस जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

कब होगा एग्जाम

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन और फॉर्म में बदलाव की प्रक्रिया 1 से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसी अवधि में उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। अगस्त में प्रारंभिक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे और परीक्षा भी इसी महीने होगी, जिसका रिजल्ट सितंबर में आएगा। इसके बाद मेंन एग्जाम के लिए सितंबर-अक्टूबर में कॉल लेटर जारी किया जाएगा और नवंबर में एग्जाम करवाया जाएगा। वहीं नवंबर के महीने में ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी आ जाएगा। आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए इंटरव्यू दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होगा और अंतिम चयन जनवरी या फरवरी 2026 में किया जाएगा।

SSC CGL 2025 Registration: एसएससी सीजीएल के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका! 14582 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन, जानें- सैलरी समेत सभी डिटेल्स

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jul 04, 2025 11:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।