SSC CGL 2025 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को बंद हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर तुरंत इस भर्ती अभियान के लिए अपना आवेदन जमा करें। SSC CGL भEDUर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से जारी है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन का आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2025 है। करेक्शन विंडो 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। यानी जो उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वो 9 से 11 जुलाई के बीच कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अगर आपने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, तो आज ही ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करें। अगर देर की तो ये सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका छूट सकता है।
इस एग्जाम के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। अलग-अलग पोस्ट के लिए कुछ विशेष योग्यताएं भी चाहिए, जिन्हें आप SSC की नोटिफिकेशन में विस्तार से देख सकते हैं।
इसके जरिए आपको केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' के पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। इनमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, CBI सब-इंस्पेक्टर जैसे पद भी शामिल हैं।
चयन हुए उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 25,500 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर apply लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यदि पहले से ऐसा नहीं किया है तो नए यूजर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन कर लें।
स्टेप 5: अब आवेदन पत्र भरें। फिर शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7: भविष्य की जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।