Get App

Agniveer Admit Card 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, joinindianarmy.nic.in लिंक से डायरेक्ट ऐसे करें डाउनलोड

Indian Army Agniveer Admit Card 2025: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हालांकि अग्निवीर (टेक), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं), अग्निवीर जीडी (महिला सैन्य पुलिस), सोल टेक (एनए), हवलदार सहित विभिन्न अग्निवीर पदों के लिए हॉल टिकट कल यानी 18 जून, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:45 PM
Agniveer Admit Card 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, joinindianarmy.nic.in लिंक से डायरेक्ट ऐसे करें डाउनलोड
Agniveer GD Admit Card 2025: अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं

Indian Army Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये हॉल टिकट अब आधिकारिक वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार अब भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

एक बयान के मुताबिक, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं), अग्निवीर जीडी (महिला सैन्य पुलिस), सोल टेक (NA), हवलदार सहित विभिन्न अग्निवीर पदों के लिए हॉल टिकट कल यानी बुधवार 18 जून, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अग्निवीर जीडी परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा की अवधि 60 मिनट यानी एक घंटे है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "एवी जीडी कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है। अन्य सभी कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को अपलोड किए जाएंगे।"

अग्निवीर जीडी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करके लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पूरे भारत में निर्धारित एग्जाम सेंटरों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। सत्यापन के लिए सभी उम्मीदवारों को वैध आईडी साथ रखनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें