Credit Cards

LIC के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट भी कर सकते हैं अप्लाई

LIC AAO, AE Recruitment 2025: LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
आवेदन से पहले सभी उम्मीदवारों को दिए गए विवरण को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है

अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इस पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार इसमें 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले सभी उम्मीदवारों को दिए गए विवरण को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

क्या है आवेदन करने की योग्यता


एलआईसी एएओ और एई पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।

इन पदों पर हो रही भर्ती

  • कुल पदों की संख्या- 841
  • असिस्टेंट इंजीनियर (AE)- 81 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)- 410 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट)- 350 पद

कैसे होगा चयन

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। उम्मीदवारों की सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम, उसके बाद मेंस एग्जाम और अंतिम चरण में इंटरव्यू होगा। इसके बाद उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होगी। ध्यान दें कि प्रीलिम्स एग्जाम केवल क्वालिफिकेशन के लिए होती है और इसके अंक अंतिम मेरिट में नहीं गिने जाते। अंतिम चयन मेंस एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

स्टेप 2: जॉब सेक्शन में जाकर एएओ (जनरलिस्ट/स्पेशलिस्ट/असिस्टेंट इंजीनियर) 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एप्लिकेशन फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 4: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

कितनी है आवेदन फीस

एलआईसी भर्ती आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 85 रुपये (लेनदेन शुल्क और जीएसटी सहित) है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 700 रुपये (लेनदेन शुल्क और जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा।

SBI जल्द जारी करेगा PO प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।