LIC AE and AAO Recruitment 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सोमवार (8 सितंबर, 2025) को असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आज रात 12 बजे से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 841 पदों को भरी जाएंगी।