MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने समूह-2 और उपसमूह-3 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 339 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि आयोग की तरफ से आवदन में हुई गलती के सुधार का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए 28 सितंबर तक संशोधन का अवसर दिया जाएगा। इन पदों के संबंध में स्पष्ट जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मौजूद है। आवेदकों को नोटिफिकेशन को ध्यान से देखने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।
मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक ही करें आवेदन
इन पदों पर इंजीनियरिंग सहित किसी भी वर्ग से स्नातक डिग्री प्राप्त इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान स्नातक होना जरूरी है। साथ ही उनके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), प्रयोगशाला तकनीशियन, फील्ड ऑफिसर, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, इंस्पेक्टर (आपूर्ति, बाट एवं माप), बायोमेडिकल इंजीनियर और सहायक इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में एमपी सरकार के नियमों के तहत अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।
500 रुपये होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये लिए जाएंगे। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा।
चयन के लिए होगी लिखित परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। पहली शिफ्ट का रिपोर्टिंग समय सुबह 7:00 बजे और दूसरी शिफ्ट को दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।