Credit Cards

Railway Apprentice Recruitment 2025: 10वीं पास 30 अगस्त से करें आवेदन, इतने पदों पर निकली है भर्ती

Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस के 2,865 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके लिए 30 अगस्त से लेकर 29 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
इसके लिए 30 अगस्त से लेकर 29 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

Railway Apprentice Recruitment 2025: भारतीय रेलवे का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले युवा को अपना सपना पूरा करने का मौका जल्द मिलने वाला है। भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में अप्रेंटिस के हजारों पद भरे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। यह भर्ती जबलपुर, भोपाल और कोटा के लिए की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त, 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2025 तय की गई है।

योग्यता

अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं/ITI की डिग्री होनी चाहिए। इससे संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, स्टाइपेंड से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को आधिकारिक देख सकते हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 20 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें जहां ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल, पीडब्लूडी (सामान्य) को 10 साल, पीडब्लूडी (ओबीसी) को 13 साल, पीडब्लूडी (एससी/एसटी) को 15 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसके बाद उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके तहत जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों को 141 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्लूबीडी/महिलाओं को 41 रुपए बतौर आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

चयन प्रक्रिया

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • यहां बताए गए सभी दस्तावेज को सही साइज में अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर फॉर्म को जमा करने से पहले उसकी जांच करें और फिर सब्मिट का बटन क्लिक करें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।

HPRCA Recruitment 2025: जूनियर बेसिक टीचर के पद पर 17 सितंबर तक करें आवेदन, जानिए कितने पद हैं खाली?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।