Credit Cards

REPCO Bank Clerk Recruitment 2025: 30 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन

REPCO Bank Clerk Recruitment 2025: ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट के 30 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है।

REPCO Bank Clerk Recruitment 2025: रेप्को बैंक ने आईबीपीएस क्लर्क रेक्रूटमेंट 2025 के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बैंक की तरफ से जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अधिसूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.repcobank.com पर जारी की गई थी और इसके लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी और योग्यता

अधिसूचना के मुताबिक, कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही, उसे तमिल भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में परंगत होना जरूरी है। इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी के पास 30 जून 2025 तक यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इस पद पर 21 से 28 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपर की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है और वापस नहीं किया जाएगा। इसमें जीएसटी भी शामिल है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक/रीपैट्रिएट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा। वहीं, सामान्य और अन्य सभी वर्ग को 900 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया


इन पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया अंग्रेजी में एक ऑनलाइन टेस्ट के जरिए पूरी की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इस तरह करें आवेदन

  • रेपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.repcobank.com पर जाए।
  • पात्रता और निर्देशों के लिए "भर्ती 2025 अधिसूचना" को ध्यान से पढ़ें।
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन पत्र भरें।
  • जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

AAI Junior Executive Recruitment 2025: इतने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें आवेदन शुरू होने की डेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।