REPCO Bank Clerk Recruitment 2025: रेप्को बैंक ने आईबीपीएस क्लर्क रेक्रूटमेंट 2025 के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बैंक की तरफ से जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अधिसूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.repcobank.com पर जारी की गई थी और इसके लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी और योग्यता
अधिसूचना के मुताबिक, कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए। साथ ही, उसे तमिल भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में परंगत होना जरूरी है। इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी के पास 30 जून 2025 तक यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इस पद पर 21 से 28 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपर की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है और वापस नहीं किया जाएगा। इसमें जीएसटी भी शामिल है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक/रीपैट्रिएट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा। वहीं, सामान्य और अन्य सभी वर्ग को 900 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया अंग्रेजी में एक ऑनलाइन टेस्ट के जरिए पूरी की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।