राजस्थान पुलिस के 1015 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट भी कर सकते हैं अप्लाई

RPSC ने राजस्थान पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती निकाली है। पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस विभाग में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती का जाएगी। पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। इसमें आवेदन करने की आखिली तारिख 8 सितंबर 2025 रात 12 बजे तक है। आइए जानते हैं कौन-कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।

क्या है आवेदन की योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें हिंदी (देवनागरी लिपि में) लिखने और समझने में क्षमता होना चाहिए और राजस्थान की संस्कृति की भी जानकारी होनी जरूरी है।


RPSC SI भर्ती 2025: वैकेंसी की डिटेल्स

इस भर्ती के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये सारे पद इस तरह से है।

सब इंस्पेक्टर : 896 पद

सब इंस्पेक्टर सहरिया: 4 पद

सब इंस्पेक्टर अनुसूचित क्षेत्र: 25 पद

सब इंस्पेक्टर (आईबी): 26 पद

प्लाटून कमांडर (आरएसी): 64 पद

 

क्या है आवेदन करने की आयु

इस पद पर आवेदक करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, आरपीएससी के नियमों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 तक अधिकतम आयु वाले उम्मीदवारों को तीन साल की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

कितनी है आवेदन फीस

आरपीएससी राजस्थान एसआई भर्ती 2025 के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा।, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरकर अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

BPSC Recruitment 2025: प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, बिहार में निकली भर्ती, जान लें कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Aug 10, 2025 8:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।