Bihar SHS Recruitment Notification 2025 Out: स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHS Bihar) ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत 5,006 सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) के पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए बिहार एएनएम भर्ती 2025 की नोटिफिकेशन पीडीएफ में जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए 2 वर्षीय ANM डिप्लोमा और बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) से पासिंग उम्मीदवार 14 अगस्त से 28 अगस्त, 2025 के बीच आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम में दो वर्षीय फूट टाइम डिप्लोमा किया है। साथ ही बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं, वे shs.bihar.gov.in पर बिहार एसएचएस एएनएम भर्ती (Bihar SHS ANM vacancy) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
बिहार एसएचएस एएनएम भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करनी होगी। इसमें सभी डिटेल्स होंगे। बिहार एसएचएस एएनएम नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए खबर में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
बिहार SHS ANM नोटिफिकेशन 2025 shs.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गई है।
भर्ती से जुड़ी बड़ी बातें
- सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय ऑक्सिलियरी नर्स या मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का नाम बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदकों की उम्र न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए। जनरल, EWS और OBC महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। जबकि SC/ST महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए।
- Bihar SHS ANM के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क चाहिए। वहीं एससी, एसटी, जनरल कैटेगरी की महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाएगा।