SBI Clerk Mains Exam Date 2025: देश के प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के दूसरे चरण की घोषणा की जा चुकी है। एसबीआई में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षाएं सितंबर में हुई थीं और इसके नतीजे 4 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसमें सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम का इंतजार था। इसकी घोषणा भी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर कर दी है।
