SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम की डेट घोषित, इस दिन होगी परीक्षा, कब जारी होगा एडमिट कार्ड

SBI Clerk Exam Date 2025: SBI ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स एग्जाम 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एसबीआई की क्लर्क एग्जाम 20, 21 और 27 सितंबर को होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड जारी करेगा

SBI Clerk Prelims Exam 2025: भारतीय स्टेट बैंक के क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के प्रीलिम्स एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) प्रीलिम्स एग्जाम 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एसबीआई की क्लर्क एग्जाम 20, 21 और 27 सितंबर को होगा। इस वैकेंसी के जरिए कुल 6,589 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। एसबीआई जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड जारी करेगा।

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद उम्मीदवार इसके आधिराकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे चेक करें एग्जाम की डेट


भारतीय स्टेट बैंक के क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 की डेट्स और एडमिट कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर दिए गए “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद 'करेंट ओपनिंग्स' में जाकर 'जूनियर एसोसिएट्स भर्ती' चुनें। यहां पर आपको संभावित परीक्षा तिथियां और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।

कितनी होगी सैलरी

भारतीय स्टेट बैंक के क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) में पास हुए उम्मीदवार को 24,050 रुपये से 64,480 रुपये तक सैलरी मिलेगी। भारतीय स्टेट बैंक के क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) की वैकेंसी के माध्यम से कुल 6,589 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में 5,180 नियमित पद हैं, जबकि 1,409 बैकलॉग पदों के लिए रखे गए हैं। जनरल कैटेगरी के लिए 2,255 सीटें, एससी के लिए 788, एसटी के लिए 450, ओबीसी के लिए 1,179 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 508 पद निर्धारित किए गए हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन

एसबीआई क्लर्क भर्ती की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है। सबसे पहले 100 अंकों की ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा होती है। इसके बाद 190 प्रश्नों और 200 अंकों की मेन्स परीक्षा होती है, जिसकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट होती है। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें भाषा दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। अंतिम मेरिट केवल मेन्स परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जाती है। वहीं, उम्मीदवार का डाक्युमेंट वेरिफिकेशन और भाषा परीक्षा में सफल होना भी जरूरी है। क्लर्क मेन्स परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

Railway Paramedical Recruitment 2025: 400 से ज्यादा पैरामेडिक्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू, बोर्ड ने बढ़ाई इसकी लास्ट डेट

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Sep 06, 2025 10:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।