Railway Paramedical Recruitment 2025: 400 से ज्यादा पैरामेडिक्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू, बोर्ड ने बढ़ाई इसकी लास्ट डेट

Railway Paramedical Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
आरआरबी ने आखिरी तारीख को 8 सितंबर से बढ़ा कर 18 सितंबर कर दिया है।

Railway Paramedical Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर थी, जिसे बोर्ड ने बढ़ाने की घोषणा की है। अब रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 सितंबर को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहतर होगा। इसके लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और उनके पास पैरामेडिकल क्षेत्र से संबंधित उचित योग्यता भी है।

योग्यता

उम्र सीमा : बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र की सीमा पद के हिसाब से अलग-अलग रखी है। कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तो कुछ के लिए 19 या 20 वर्ष तय की गई है। इसी तरह अधिकतम आयु सीमा भी पद के अनुसार है। कहीं यह 33 वर्ष है, तो कहीं 35 वर्ष या फिर 40 वर्ष तक।

शिक्षा : इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता बताई गई है। इसकी पूरी जानकारी रेलवे बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदन करने से पहले इसे जरूर पढ़ें, ताकि ताकि कोई गलती न हो।

इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे बोर्ड की पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया के तहत ज्यादा भर्ती नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के लिए की जाएगी। इस पद 272 भर्तियों की घोषणा की गई है। इनका शुरुआती वेतन 44,900 रुपये होगा। फार्मासिस्ट (शुरुआती ग्रेड) के 105 पद हैं, जिन पर शुरुआती वेतन 29,200 रुपये मिलेगा। इसके अलावा 33 पद हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के हैं और इन पर भी 35,400 रुपये शुरुआती वेतन दिया जाएगा। साथ ही डायलिसिस टेक्नीशियन के 4 पद, रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्नीशियन) के 4 पद और ईसीजी टेक्नीशियन के 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इनका शुरुआती वेतन 25,500 रुपये से 35,400 रुपये के बीच रहेगा।


ये होगी चयन प्रक्रिया

पैरामेडिकल स्टाफ का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। सबसे आखिर में आवेदकों की मेडिकल जांच होगी। ध्यान रहे, सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, इसमें हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। उम्मीदवार तैयारी करते समय नकारात्मक मार्किंग का ध्यान रखें।

इस तरह करें आवेदन

  • रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in/indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • यहां से अपने क्षेत्र का RRB (जैसे RRB मुंबई, RRB इलाहाबाद आदि) चुनें।
  • ‘CEN No...’ सेक्शन के अंतर्गत पैरामेडिकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन देखें।
  • "Apply Online" या "New Registration" पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर नया पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मिले लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • अपने पद की श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सभी जानकारी ध्यान से जांचें और ‘Final Submit’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें और अपने पास सुरक्षित रखें।

UPSC NDA Admit Card 2025: आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 14 सितंबर को होगी परीक्षा

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #RRB

First Published: Sep 06, 2025 11:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।