UPSC NDA Admit Card 2025: आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 14 सितंबर को होगी परीक्षा

UPSC NDA Admit Card 2025: आयोग ने एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें छात्रों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम-पता और परीक्षा का नाम लिखा होता है।

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
यूपीएससी ने एनडीए और सीडीएस2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं।

UPSC NDA Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए/एनए2 और सीडीएस2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने ये एडमिट कार्ड उसकी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी किए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें छात्र का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता जैसी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। यूपीएससी एनडीए/एनए2 और सीडीएस 2 की परीक्षा का आयोजन देश के चुने गए परीक्षा केंद्रों पर 14 सितंबर को किया जाएगा। एनडीए/एनए2 की परीक्षा जहां दो शिफ्ट में होगी, वहीं सीडीएस2 की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनडीए और सीडीएस परीक्षा देश की वर्दी पहनने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका, जिसे वो इसमें सफल हो पूरा कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं, लेकिन चुनिंदा लोगों को ही देश की सेना में जगह मिलती है।

दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा

अंग्रेजी : सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक

सामान्य ज्ञान : दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक

प्रारंभिक गणित : शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक


यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा

पहला सत्र : सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

दूसरा सत्र : दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों आयोग की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। यहां से वे ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद सभी विवरण जैसे नाम, फोटो और क्यूआर कोड जरूर चेक करें।

परीक्षा में ये चीजें ले जाना न भूलें

  • ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
  • मान्य फोटो पहचान पत्र (ID Proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन चीजों को परीक्षा में ले जाने की इजाजत नहीं

परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को यहां बताई जा रही चीजों को अपने साथ परीक्षा कक्ष में ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसमें मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल वॉच, बैग, किताबें, महंगे सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही छोड़ना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए इन्हें घर पर ही छोड़कर आएं।

इस दिन जारी होगा बीपीएससी 71वीं सीसीई एग्जाम का एडमिट कार्ड, इन आसान तरीकों से करें डाउनलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #UPSC

First Published: Sep 05, 2025 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।