भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेश्नरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए प्री परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बैंक की तरफ से इसके लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। एसबीआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीओ रिजल्ट अगस्त या सितंबर 2025 में घोषित किया जा सकता हैं। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आगे मुख्य परीक्षा देंगे। एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है और इसके लिए एडमिट कार्ड अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया में अंतिम चयन प्री, मुख्यपरीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। एसबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीओ के पद पर कुल 541 उम्मीदवारों को नियुक्त करेगा। इनमें से 500 पद नियमित और 41 पद बैकलॉके के लिए आरक्षित किए गए हैं। बैंकिंग क्षेत्र में करियन बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका, जिसके तहत वो देश के प्रमुख बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं। प्री परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। बैंक की तरफ से अभ्यर्थियों को आधिकारिक जानकारी के बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आ रही सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगस्त के तीसरे या अंतिम सप्ताह के बीच पीओ प्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। बता दें कि ये परीक्षाएं 2, 4 और 5 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी। रिजल्ट जारी होने के पश्चात इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंकों के कुल 170 प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड यहां बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
चरण 3: SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 4: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें